नई दिल्ली 28मई। लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों के लिए आज दस राज्यों में मतदान हो रहा है।
उत्तर प्रदेश में कैराना, महाराष्ट्र में पालघर और भंडारा-गोंदिया तथा नगालैंड में लोकसभा की एकमात्र सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
विधानसभाओं की सीटों के उपचुनाव में नूरपुर, पंजाब में शाहकोट, बिहार में जोकीहाट, झारखंड में गोमिया और सिल्ली, महाराष्ट्र में काडेगांव, मेघालय में अम्पति, उत्तराखंड में थराली और पश्चिम बंगाल में महेशतला निर्वाचन क्षेत्र में मतदान हो रहा है। मतगणना बृहस्पतिवार को होगी।