Wednesday , September 17 2025

छत्तीसगढ़ सरकार ने न्यूज चैनल के खिलाफ की एनबीए से शिकायत

रायपुर 06 मार्च।छत्तीसगढ़ सरकार ने आयकर के छापे से संबंधित कथित भ्रामक और निराधार खबरें प्रसारित करने पर एक निजी न्यूज चैनल के खिलाफ न्यूज ब्रॉडकास्टर एसोसिएशन में आज शिकायत दर्ज कराई है।

राज्य सरकार द्वारा की गई शिकायत के अनुसार आयकर छापे से संबंधित समाचार रिपोर्ट में न्यूज चैनल ने अधिकारियों और मुख्यमंत्री सचिवालय की भूमिका पर कई झूठे आरोप लगाए। जबकि आयकर विभाग ने 2 मार्च को जारी अपने बयान में इन आरोपों के बारे कुछ भी उल्लेख नहीं किया है।न्यूज चैनल ने छत्तीसगढ़ सरकार और सरकारी अधिकारियों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए जानबूझकर कर फर्जी खबरें प्रसारित की। विषय को पूरी तरह तोड़ मरोड़कर कर प्रस्तुत किया गया।

राज्य सरकार ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत न्यूज ब्रॉडकास्टर एसोसिएशन से की है। साथ ही चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।