रायपुर 04 मई।छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमी अगर दुकान पर लगने वाली भारी भीड़ से बचना चाहते है तो वह शराब वेबसाइट या फिर एप के जरिए घर पहुंच सेवा का 120 रूपए अतिरिक्त देकर लाभ उठा सकते है।
आबकारी विभाग से आज मिली जानकारी के अनुसार राज्य में शऱाब का व्यवसाय करने वाली सरकारी कम्पनी छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा घर पहुंच सेवा के लिए बनाई गई वेबसाइट से या फिर मार्केटिंग कार्पोरेशन के एप को मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डाउऩ लोड कर शराब की बुकिंग की जा सकती है।
शराब की घर पहुंच सेवा की बुकिंग कराने वाले को अपना मोबाइल नम्बर,आधार कार्ड तथा पूर्ण पता दर्ज कर पंजीयन करना होगा।इसके बाद पंजीकृत ग्राहक को अपने जिले की एक देशी एक विदेशी तथा एक प्रीमियम दुकान को ड्राप के माध्यम से लिंक करने की सुविधा प्रदान की गई है।शराब दुकानों के लोकेशन को गूगल मैप पर भी देखने की सुविधा दी गई है।
एक ग्राहक एक बार में 5000 एम.एल. तक शराब घऱ पहुंच सेवा में मंगा सकता है। डिलीवरी बाय को शराब की कीमत के अलावा 120 रूपए अतिरिक्त डिलीवरी चार्ज देना होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India