Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / उत्तरप्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौत

उत्तरप्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौत

औरैया 16 मई।उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले में आज तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में 24 प्रवासी मजदूरों की मृत्यु हो गई।

पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना लगभग साढे तीन बजे सदर कोतवाली क्षेत्र में मिहोली गांव के निकट हुई।  20 मजदूरो को लेकर डीसीएम ट्रक गाजियाबाद से मध्यप्रदेश के सागर जा रहा था।एक ढ़ाबे में सभी चाय पीने के लिए रूके थे।पीछे से आ रहे चूने से लदी एक ट्रक ने खड़ी डीसीएम में टक्कर मार दी।इस ट्रक में भी लगभग 70 मजदूर सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 24 मजदूरो की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 15 गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस दुर्घटना में मारे गए लोग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के थे। कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि 22 लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।