Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / मोदी ग्रैंड फिनाले के प्रतिभागियों से आज शाम करेंगे संवाद

मोदी ग्रैंड फिनाले के प्रतिभागियों से आज शाम करेंगे संवाद

नई दिल्ली 30 मार्च।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में विभिन्न केंद्रों में स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के ग्रैंड फिनाले के प्रतिभागियों से आज शाम संवाद करेंगे।

श्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा कि वे युवा नवाचारियों से बातचीत की प्रतीक्षा कर रहे हैं।स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन-2018 का सॉफ्टवेयर संस्करण आज और कल देशभर के विभिन्न केंद्रों में एक साथ शुरू होगा। फाइनल के लिये 28 केंद्र बनाये गये हैं।

इस हेकेथॉन का लक्ष्य डिजिटल भारत के स्वप्न को पूरा करना और युवाओं को देश के निर्माण से सीधे जोड़ना है।ये इंजीनियरिंग के छात्रों को लीक से हटकर सोचने का अवसर देगा।इसका उद्देश्य विद्यार्थियों की विशेषज्ञता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है ताकि स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया और शासन में लोगों की भागीदारी के लिए आधार तैयार हो सके।यह नागरिकों को देश की चुनौतीपूर्ण समस्याओं को हल करने का अवसर भी उपलब्ध कराता है।

बीएचयू को इसकी मेजबानी के लिए चुना गया है। 36 घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम के लिए इंजीनियरिंग और प्रबंधन के करीब एक लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है।