रायपुर 20 मई।छत्तीसगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के शहादत दिवस पर कल से राज्य सरकार किसानों के लिए न्याय योजना शुरू कर रही है।
दिल्ली से कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वं श्री गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद 5700 करोड़ रूपए की राशि में से प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए की राशि को कृषकों के खातों में ऑनलाईन अंतरण की जाएगी।
कार्यक्रम में जिलों से सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि, किसान और विभिन्न योजनाओं के हितग्राही भी वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़ेंगे।श्री बघेल कार्यक्रम के आरंभ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के संबंध में संक्षिप्त उद्बोधन देगें।