Tuesday , September 16 2025

गुजरात में कोरोना संक्रमितो की संख्या 12910 हुई

गांधी नगर 22 मई।गुजरात में कल कोविड-19 से 371 नये संक्रमितों का पता चलने के बाद रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 12910 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 773 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कल 24 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।अहमदाबाद में 3,300 मरीज कोविड-19 से पूरी तरह से ठीक हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शहर में अभी भी कोविड 19 के 5500 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

राज्य में डिस्चार्ज दर बढ़कर 42.50 हो गई है। राज्य के दांग और मोरबी इन दो जिलों में कोविड-19 के कोई सक्रिय मामले नहीं हैं, इन्हें कोरोना मुक्त घोषित किया गया है।