इस्तांबुल 20 अक्टूबर।अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प के कड़े रूख एवं विश्वव्यापी दबाव के बाद सऊदी अरब ने अंततः स्वीकार कर लिया है कि पत्रकार जमाल खशोज्जी को इस्तांबुल में वाणिज्य दूतावास में मारा गया। खशोगजी गत दो अक्टूबर से लापता थे।
सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी ने बताया कि वाणिज्य दूतावास में जमाल खशोगजी जिन लोगों से मिलने गये थे उनके साथ हुई झड़प उनकी मौत का कारण बनी। सऊदी अरब ने खशोगजी मामले में बढ़ते दबाव के बीच शीर्ष खुफिया अधिकारी अहमद अल असीरी और मीडिया सलाहकार सऊद-अल-खतानी को कल हटा दिया था।
इस बीच तुर्की की पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है।उनका मानना है कि खशोज्जी के शव के बेलग्रेड जंगल या इसके पास की जमान में दफनाया गया होगा।तुर्की पुलिस सऊदी अरब वाणिज्य दूतावास के 15 कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।