नागपुर 01 अक्टूबर।आस्ट्रेलिया को भारत ने पांचवे एवं अन्तिम एक दिवसीय मैच में आज सात विकेट से शिकस्त देकर सीरीज 4 -1 से जीत ली।
आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच के बीच तेज गति से हुई 66 रन की साझेदारी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए मेहमान टीम को 50 ओवर में 9 विकेट पर 242 रन तक सीमित कर दिया।
इसके जवाब में रोहित और रहाणे ने पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की।टीम ने अगले दो विकेट रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में गंवाए।केदार जाधव और मनीष पांडे ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया। रोहित शर्मा के वनडे करियर के 14वें शतक (125) और पहले विकेट के लिए उनकी अजिंक्य रहाणे (61)के साथ शतकीय साझेदारी हुई।भारत ने तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया।
आज की इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न केवल पांच मैच की सीरीज 4-1 के अंतर से अपने नाम कर ली बल्कि वनडे में फिर से दुनिया में नंबर एक टीम बन गई।