Friday , April 11 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में लाख की खेती को मिलेगा कृषि का दर्जा

छत्तीसगढ़ में लाख की खेती को मिलेगा कृषि का दर्जा

रायपुर, 25 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में लाख की खेती को कृषि का दर्जा देने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाख की खेती को फायदेमंद बनाने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा इस संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव को उपयुक्त और किसानों के लिए लाभकारी मानते हुए अपनी सहमति प्रदान कर दी है।उन्होने कृषि, वन और सहकारिता विभाग को समन्वय कर लाख और इसके जैसी अन्य लाभकारी उपज को कृषि में शामिल करने का प्रस्ताव मंत्रीपरिषद की अगली बैठक में रखने के निर्देश दिए है।

राज्य में लाख की खेती को कृषि का दर्जा मिलने से लाख उत्पादन से जुड़े कृषकों को भी सहकारी समितियों से अन्य कृषकों की भांति सहजता से ऋण उपलब्ध हो सकेगा।