जम्मू 02 अक्टूबर।जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने आज फिर भारी गोलाबारी की जिससे एक बच्चे और एक महिला की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए।इनमें से कुछ की स्थिति गम्भीर बताई गई है।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तानी फौजियों ने नियंत्रण रेखा के उस पार से आज सवेरे लगभग सात बजे भारतीय ठिकानों और रिहायशी इलाकों पर अकारण गोलियां चलाईं और गोलाबारी की।
सीमा क्षेत्र में तैनात भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की। अंतिम समाचार मिलने तक बीच बीच में गोलाबारी जारी थी।