रायपुर, 29 मई।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
सुश्री उइके ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री जोगी ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश को अपना अतुलनीय योगदान दिया। उनमें अटूट आत्मविश्वास, मजबूत इच्छाशक्ति और प्रखर नेतृत्व का गुण था। उनका जन्म सामान्य परिवार में हुआ, पर अपने निरंतर संघर्ष और मेहनत के बलबूते प्रशासक और राष्ट्रीय स्तर के राजनेता के रूप में वे स्थापित हुए। वे ऐसे प्रतिनिधि के रूप में जाने जाते थे, जो समाज के निर्धन और निचले तबके को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है। उनके देहावसान से देश और प्रदेश को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
राज्यपाल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India