Saturday , November 1 2025

राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार’ से गूंजा रायपुर रेलवे स्टेशन

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार सुबह रायपुर रेलवे स्टेशन का माहौल कुछ अलग ही नजर आया। प्लेटफॉर्म पर गूंज उठा राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार…’। गीत की धुन सुनते ही यात्रियों के चेहरों पर मुस्कान खिल गई और कई लोगों ने मोबाइल निकालकर उस पल को कैद कर लिया।

राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने की खुशी में यह आयोजन विशेष रूप से किया गया। जैसे ही स्टेशन पर राज्य गीत बजा, लोगों ने ताली बजाकर उसका स्वागत किया और कुछ ने खुद भी साथ-साथ गुनगुनाया ‘जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मइया…’। सोशल मीडिया पर भी इस पल के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

रेलवे स्टेशनों पर अब गूंजेगा छत्तीसगढ़ का गौरवगान

छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार को राज्य गीत के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी लोकगीत भी बजाए गए। इससे पूरे प्रदेश में सांस्कृतिक गर्व और स्वाभिमान की भावना झलकती रही। यह निर्णय रायपुर रेलवे प्रशासन ने NSUI की मांग के बाद लिया। दरअसल, हाल ही में छठ पर्व के दौरान रेलवे स्टेशनों पर छठ गीत बजाने पर छत्तीसगढ़वासियों ने आपत्ति जताई थी। लोगों का कहना था कि राज्य की पहचान दर्शाने वाले गीतों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसी मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए NSUI प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और DRM रायपुर को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में मांग की गई थी कि राज्य स्थापना दिवस और अन्य सरकारी अवसरों पर 1 मिनट 15 सेकंड की निर्धारित अवधि में राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार’ बजाया जाए।

इस पहल ने न केवल सांस्कृतिक अस्मिता को नई पहचान दी है, बल्कि छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में लोगों को अपनी जड़ों से जोड़ने का संदेश भी दिया है।