पोरबंदर 02अक्टूबर।गुजरात में पिछले सप्ताह सफल दौरा करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज जमकर हमला बोला और उन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘इटली के चश्मे’ से गुजरात में विकास नहीं देख सकते।
श्री शाह ने आज महात्मा गांधी की जयंती पर उनके जन्मस्थली पर गुजरात गौरव यात्रा के दूसरे चरण को हरी झंडी दिखाते हुए कहा..राहुल को गुजराती चश्मा पहनना चाहिए, न कि इटली का चश्मा। वह तभी गुजरात में विकास देख पाएंगे।श्री शाह ने गांधी पर यह हमला सौराष्ट्र दौरे के दौरान विकास के गुजरात मॉडल को विफल बताने के जवाब देते हुए किया..।
उन्होने कहा कि कांग्रेस 2017 में गुजरात में चुनाव जीतने का दिवासपना देख रही है।उन्होंने श्री गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि विदेशों में छुट्टियां बिताने से चुनाव नहीं जीते जाते, इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना होता है।श्री शाह ने कहा कि भाजपा ने गुजरात में कांग्रेस के ‘कुशासन’ के बाद यहां कानून का राज स्थापित किया और इसी वजह से पोरबंदर समेत राज्य में सभी जगहों से धीरे-धीरे विपक्ष का सफाया हो गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India