नई दिल्ली 15 जनवरी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडेंगे।
पार्टी नेता और केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा आज यहां जारी सूची के अनुसार उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथु सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार होंगे। उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आगरा-ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार होंगी। राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को मथुरा से फिर प्रत्याशी बनाया गया है।
श्री प्रधान ने पत्रकारों से कहा कि आज हमने एक सौ सात प्रत्याशी घोषणा किए। उसमें से 63 सिटिंग एमएलए को रिपीट किया है। लगभग घोषणा की 20 पर्सेन्ट हम लोगों ने परिवर्तन अभी तक हो पाई है और उसमें हम लोगों ने युवा, महिला, डॉक्टर, समाज के अच्छे गुणवत्ता रखने वाले 21 नए प्रत्याशियों को हमने लाया है।