 नई दिल्ली 03 अक्टूबर।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अन्य पिछड़ा वर्ग में उप श्रेणियां बनाने की जांच के लिए न्यायमूर्ति जी. रोहिणी की अध्यक्षता में एक आयोग गठित किया है। आयोग तीन माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को प्रस्तुत करेगा।
नई दिल्ली 03 अक्टूबर।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अन्य पिछड़ा वर्ग में उप श्रेणियां बनाने की जांच के लिए न्यायमूर्ति जी. रोहिणी की अध्यक्षता में एक आयोग गठित किया है। आयोग तीन माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को प्रस्तुत करेगा।
आधिकारिक सूत्रो के अनुसार उप-श्रेणियां बनाने से अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय में अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी शैक्षिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ सुनिश्चित किया जा सकेगा।आयोग अन्य पिछड़ा वर्ग में उप-श्रेणियों के लिए वैज्ञानिक आधार पर मापदण्ड तय करेगा।
इसके अलावा यह आयोग, केंद्र सरकार की पिछड़ा वर्ग सूची की तरह ही जाति, समुदाय या उपजाति की पहचान के लिए भी आवश्यक प्रक्रिया अपनाएगा और उसी के अनुरूप उप-श्रेणियों का विभाजन करेगा।
आयोग की रिपोर्ट मिलने के बाद केन्द्र सरकार ऐसे तौर-तरीके बनाने पर विचार करेगी, जिससे अन्य पिछड़ा वर्ग की सभी श्रेणी के लोगों को केन्द्रीय नौकरियों और केन्द्रीय सरकारी संस्थानों में प्रवेश का एक समान लाभ मिल सकेगा।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					