Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / शाह राजधानी दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति की कल करेंगे समीक्षा

शाह राजधानी दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति की कल करेंगे समीक्षा

नई दिल्ली 13 जून।गृहमंत्री अमित शाह राजधानी दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कल बैठक करेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के सदस्य बैठक में भाग लेंगे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के निदेशक डॉक्‍टर रणदीप गुलेरिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक मौजूद रहेंगे। श्री शाह बाद में कल शाम को ही दिल्‍ली के नगर निगमों के महापौरों के साथ भी बैठक करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा बुलाई गई कल की दोनों ही बैठकें राजधानी में कोरोना के रोगथाम के मद्देनजर काफी अहम समझी जा रही है। कल ही दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल ने कोविड-19 के प्रबंधन के विभिन्‍न पहलुओं पर दिल्‍ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सलाह देने के लिए एक विशेषज्ञ सलाह सलाहकार के समिति के गठन का आदेश दिया था। यह समिति दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण और बचाव सम्‍बंधी चुनौति‍यों पर सलाह देने और बुनियादी चिकित्‍सा सुवि‍धाओं को बढाने के उपाए भी सुझाएगी।