नई दिल्ली 14 जून।देश में कोविड-19 महामारी से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 50 प्रतिशत से अधिक हो गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान आठ हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं। अभी तक देश में कोविड-19 के संक्रमण से एक लाख 62 हजार 378 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि स्वस्थ होने की दर संकेत करती है कि संक्रमण से पीडि़त आधे से अधिक लोग स्वस्थ हो गए हैं। उचित समय से संक्रमण की पहचान और बेहतर चिकित्सा प्रबन्धन से स्वस्थ होने की दर बढी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की जांच के लिए परीक्षण प्रक्रिया तेज कर दी है। सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढकर 646 और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या 247 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरा एक लाख 51 हजार व्यक्तियों की जांच की गई है।