रायपुर 16 जून।छत्तीसगढ़ में पंजीयन विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक 27 हजार 18 दस्तावेजों का पंजीयन कर स्टाम्प ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क में 124 करोड़ 52 लाख रूपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है।
गत वित्तीय वर्ष में इसी अवधि तक 48 हजार 919 दस्तावेजों का पंजीयन किया गया था और स्टांप ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क में 222 करोड़ 84 लाख रूपए की आय अर्जित की गई थी। इस वर्ष मार्च अप्रैल और मई में कोरोना संकट के कारण देशव्यापी लॉकडाउन किया गया जिसके कारण स्टांप ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क से कम राजस्व मिल पाया है।
राज्य शासन द्वारा लॉकडाउन के बाद राज्य के सभी पंजीयन कार्यालयों में काम-काज पुनः शुरू किया है। इसके फलस्वरूप इस माह जून से स्टाम्प ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क से राजस्व प्राप्तियों में काफी इजाफा हो रहा है। अब तक इस माह में राज्य के पंजीयन कार्यालयों 13 हजार 426 दस्तावेजों का पंजीयन किया गया है। जिससे स्टांप ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क के रूप में 62 करोड़ 42 लाख रूपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है। यह राजस्व प्राप्ति पिछले वर्ष के जून माह की इसी अवधि से 31 प्रतिशत ज्यादा है।