नई दिल्ली 17 जून।देश में कोविड से स्वस्थ होने वालों की दर 52.79 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि अब तक एक लाख 86 हजार 935 रोगी ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 6922 लोग ठीक हुए। कुल एक लाख 55 हजार 227 मरीजों का इलाज चल रहा है।
प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 10974 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या तीन लाख 54 हजार 65 हो गई हैं।पिछले 24 घंटों में इस वायरस से 2003 मरीजों की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही मृतकों का संख्या 11903 पर पहुंच गया है। मृत्यु दर भी 3.36 प्रतिशत हो गई है।
इस बीच,भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) ने कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश की विभिन्न प्रयोगशालाओं में एक लाख 63 हजार 187 नमूनों की जांच की गई। एक दिन में हुई जांच का ये सर्वाधिक आंकड़ा है।अब तक 60 लाख 84 हजार 256 नमूनों की जांच की चुकी हैं।