Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल उइके एवं भूपेश ने दी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बधाई

राज्यपाल उइके एवं भूपेश ने दी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बधाई

रायपुर 20 जून।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी है।

सुश्री उइके ने आज यहां योग दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा कि योग हमारे देश की प्राचीन विद्या है और उत्तम स्वास्थ्य के लिए एक जीवन दर्शन है। योग से कोई भी व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है, साथ ही उनका मन भी एकाग्रचित रहता है। आज पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है। इस बीमारी से निजात पाने की सबसे बड़ी जरूरत यह है कि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहे और इसके लिए योग ही सबसे प्रमुख उपाय है।

श्री बघेल ने अपने संदेश में कहा कि योग भारत की प्राचीन अमूल्य विद्या है। इसकी साधना वस्तुतः शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन के लिए योग का महत्व आज पूरा विश्व समझ रहा है।उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा और इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर मनाया जाएगा।