Sunday , October 5 2025

कोयले में बारूद लगाते हुए विस्फोट में ड्रिलर ऑपरेटर की मौत

बैकुंठपुर 24 जून।छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व कोयला प्रक्षेत्र(एसईसीएल) की कोरिया जिले की चिरमिरी स्थित कुरासिया भूमिगत खदान में बीती रात कोयले में बारूद लगाते समय पहले से लगे बारूद के ब्लास्ट हो जाने से ड्रिलर ऑपरेटर के चीथड़े उड़ गए।

एसईसीएल सूत्रों से मिली जानकारी के अऩुसार द्वितीय पाली में काम कर रहे अधिकारियों ने पहले से बारूद लगे होने की जानकारी तीसरी पाली के किसी कर्मचारी को नही दी थी।इस कारण ड्रिलर ऑपरेटर हादसे का शिकार हो गया।मृतक धनेश्वर दास एसईसीएल के कुरासिया भूमिगत खदान में ड्रिलर ऑपरेटर पद पर कार्यरत था।

घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। रात में ही मजदूर का शव इकट्ठा कर अस्पताल भिजवाया गया। सुबह खदान में विधायक डॉ. विनय जायसवाल समेत एसईसीएल के अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया।इस घटना के पीछे द्वितीय पाली में काम कर रहे ओवरमेन, माइनिंग सरदार व शॉटफायर की लापरवाही बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार ये तीनों हाजिरी लगाकर अपने घर चले गए थे।