नई दिल्ली 02 जुलाई।चीन पर सीमा पर तनातनी के बीच रक्षा खरीद परिषद ने 21 मिग-29 की खरीद के प्रस्ताव के साथ ही सैन्य बलों के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए 38 हजार 900 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उत्पादों के स्वदेश में डिजाइन और विकास पर जोर दिया गया। आज जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, उनमें भारतीय उद्योगों से 31 हजार 130 करोड़ रुपये तक की खरीद शामिल है। उपकरणों का निर्माण भारत में किया जाएगा। इसमें विभिन्न सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों की भागीदारी के साथ भारतीय रक्षा उद्योग शामिल है।इनमें से कुछ परियोजनाओं में लागत के 80 प्रतिशत तक स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल होता है।
भारतीय वायुसेना की लम्बे समय से महसूस की जा रही लड़ाकू दस्ते को बढ़ाने की आवश्यकता को पूरा करने के लिए परिषद ने 21 मिग-29 की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा मौजूदा 59 मिग-29 विमान के उन्नयन और 12 सुखोई-30 एमकेआई विमानों की खरीद को भी स्वीकृति दे दी गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India