Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर दी शुभकामनाएं

राज्यपाल ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर दी शुभकामनाएं

रायपुर 04 जुलाई।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

राज्यपाल सुश्री उइके ने अपने संदेश में कहा कि गुरू का किसी भी व्यक्ति के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है। गुरू अंधकार से निकालकर उजियारे की ओर ले जाता है, उसे मार्गदर्शन देता है। सही और गलत में निर्णय करना सिखाता है। सही अर्थों में उसका दूसरा जन्मदाता होता है। प्राचीन काल से हमारे देश में गुरू को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।

उऩ्होने कहा कि इस अवसर पर हमें अपने गुरूजनों को याद करते हुए उनकी दी गई शिक्षा को जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए।