नई दिल्ली 07 जुलाई।भारत में पिछले दो महीनों के दौरान साइबर घटनाओं में 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी गुलशन राय ने कहा कि हालांकि ऐसा कोई भी सबूत नहीं है कि इसके लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया जा सके।उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण घर से काम करने के लिए सेवा क्षेत्र में हुए बदलावों के कारण ये घटनाएं बढ़ी हैं।
उन्होंने कहा लोग गैर-भरोसेमंद ऐप्लिकेशन डाउनलोड करते हैं, जिनमें कि सुरक्षा उपायों का अभाव हो सकता है।