Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में अब तक 4 लाख 56 हजार 831 कोविड रोगी उपचार के बाद हुए स्वस्थ

देश में अब तक 4 लाख 56 हजार 831 कोविड रोगी उपचार के बाद हुए स्वस्थ

नई दिल्ली 08 जुलाई। देश में अब तक 4 लाख 56 हजार 831 कोविड रोगी उपचार के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 16 हजार 883 रोगी ठीक हुए हैं। स्‍वस्‍थ होने की दर 61.53 प्रतिशत हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 22 हजार 752 नये मामले आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्‍या सात लाख 42 हजार 417 हो गई है। एक दिन में 482 मौतों के साथ मृतकों की संख्‍या बढकर 20 हजार 642 हो गई है। दो लाख 64 हजार 944 लोगों का इलाज चल रहा है।

इस बीच, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद(आई०सी०एम०आर०)के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश की विभिन्‍न प्रयोगशालाओं में रिकार्ड दो लाख 62 हजार 679 नमूनों की जांच की गई है। अब तक कुल एक करोड चार लाख 73 हजार 711 नमूनों की जांच की गई है।