Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में अब तक 370.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

छत्तीसगढ़ में अब तक 370.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर 08 जुलाई।छत्तीसगढ़ में गत एक जून से अब तक राज्य में 370.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग  के राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में 08 जुलाई को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 11.5 मिमी, सूरजपुर में 4.6 मिमी, बलरामपुर में 5.1 मिमी, जशपुर में 12.9 मिमी, कोरिया में 5.3 मिमी, महासमुंद में 0.4 मिमी, वर्षा दर्ज की गई।

इस दौरान बिलासपुर में 1.6 मिमी, रायगढ़ में 2.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 1.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 0.1 मिमी, कबीरधाम में 0.4 मिमी और दंतेवाड़ा में 1.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।