लखनऊ 02 जनवरी।जाने-माने उर्दू शायर और भगवद्गीता का उर्दू में अनुवाद करने वाले अनवर जलालपुरी का आज सुबह यहां निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।
श्री जलालपुरी को पिछले बृहस्पतिवार को दिमाग की नस फटने के बाद लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती थे।उनकी प्रसिद्ध कृतियों में राह-रौ से रहनुमा तक, उर्दू शायरी में गीतांजलि और उर्दू शायरी में गीता प्रमुख हैं।
मशहूर शायर जलालपुरी ने श्रीमद्भगवद गीता का उर्दू में अनुवाद किया था।उन्होंने प्रसिद्ध धारावाहिक अकबर द ग्रेट के संवाद लिखे और उर्दू शायरी गीतांजलि लिखी जिसे बेहद सराहा गया। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य का सर्वोच्च सम्मान यश भारती से नवाजा गया था।