Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / बिहार के पांच जिलों में फिर से पूर्ण लॉकडाउन

बिहार के पांच जिलों में फिर से पूर्ण लॉकडाउन

पटना 11 जुलाई। बिहार के पांच जिलों नालंदा, वैशाली, बेगुसराय, जमुई और गोपालगंज में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि इन जिलों में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए यह फैसला किया गया है। इन जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लागू होने के बाद राज्य के 15 जिलों में लॉकडाउन लागू हो गया है। नालंदा, वैशाली और बेगूसराय में छह दिनों के लिए लॉकडाउन लागू होगा जबकि जमुई में यह अवधि पांच दिन की होगी।गोपालगंज के चार ब्लॉक में 18 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा।

इस बीच राज्य सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के लिए 50 प्रतिशत बेड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है।एनएमसीएच, पटना, जे एल. नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, भागलपुर और अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, गया में कोरोना मरीजों के लिए 2,344 बेड का इंतजाम किया गया है। पटना एम्‍स को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है।