
नई दिल्ली/पटना 12 अक्टूबर।बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दलों के बीच आज सीटों का बंटवारा हो गया जबकि महागठबंधन में अभी भी खीचतान जारी हैं।
भाजपा, जनतादल (यूनाइटेड), लोक जन शक्ति पार्टी-रामविलास, हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के वरिष्ठ नेताओं की आज नई दिल्ली में हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू को प्रत्येक 101-101 सीटें सौंपी गई हैं। इसके अलावा, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, और HAM तथा RLM को 6–6 सीटें दी गई हैं।
पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा था कि शनिवार तक सीट बंटवारे पर औपचारिक सहमति हो जाएगी। लेकिन HAM के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और RLM के अध्यक्ष उपेंद्रक कुशवाहा ने अधिक सीटों की मांग की, जिससे रविवार को किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका। इस गतिरोध को तोड़ने के लिए भाजपा नेतृत्व ने मांझी और कुशवाहा से अलग-अलग बैठकें कीं, और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी सीट बंटवारे पर कोर कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा में शामिल हुए।
महागठबंधन (INDIA / विपक्षी गठबंधन) में सीट बंटवारे को लेकर असमंजस
वहीं विपक्षी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध बरकरार है। कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को अधिक सीटें दिए जाने की मांग पर विवाद जारी है, और कांग्रेस ने उप-मुख्यमंत्री पद की मांग पर भी आपत्ति जताई है। वामदलों ने भी जानबूझकर बंटवारे में देरी पर असंतोष व्यक्त किया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) एवं कांग्रेस ने मतभेद सुलझाने के लिए अलग-अलग बैठकों की हैं। RJD के तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दिल्ली में संभावित बैठक कर सकते हैं ताकि गतिरोध को तोड़ा जा सके। कांग्रेस का कहना है कि सीट बंटवारे पर कोई हिचकिचाहट नहीं है, और सभी पक्षों ने आपसी संवाद जारी रखने की बात कही हैं।
राजद की रणनीति: उम्मीदवार तैयारियाँ जारी
राजद ने सीट बंटवारे में देरी को देखते हुए पहले चरण के मतदान के लिए अपने संभावित उम्मीदवारों को स्थानीय स्तर पर नामांकन की तैयारी और चुनाव प्रचार शुरू करने का निर्देश दिया है। लालू प्रसाद यादव ने इस मुद्दे पर अपनी पार्टी की आपात बैठक भी बुलाई है।