लखनऊ 12 जुलाई।उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्ण लाक डाउन रखने का निर्णय़ लिया है। सभी बाजार बंद रखने का फैसला किया है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आज बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड -19 के तहत अनलॉक व्यवस्था पर एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्देश दिया।इन दो दिनों के दौरान इन बाजारों में सेनिटाइजेशन और साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा।
इस बीच राज्य में तीन दिन का प्रतिबंध लागू है जो कल सुबह तक जारी रहेगा। कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए शुक्रवार शाम से ये प्रतिबंध लागू किए गए थे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियां चालू रहेगी तथा बैंक शनिवार को खुले रहेंगे।मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव और सुरक्षा के बारे में वृहत स्तर पर प्रचार कार्य करने के निर्देश दिए। कोविड -19 के बारे में सावधानियों और सुरक्षा उपायों पर गहन प्रचार करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मास्क को लोगों को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए जागरुक किया जाए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India