Monday , November 3 2025

नवा रायपुर के आसमान में 5 नवंबर को सूर्य किरण का रोमांचक एयर शो

रायपुर, 03 नवंबर। छत्तीसगढ़ की 25वीं स्थापना वर्षगांठ पर भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध एरोबेटिक टीम “सूर्य किरण” नवा रायपुर के आसमान में रोमांचक करतब दिखाने जा रही है। यह शानदार एयर शो 5 नवंबर को सेंध जलाशय के ऊपर आयोजित किया जाएगा।

   इस विशेष अवसर पर सूर्य किरण टीम के 9 फाइटर प्लेन अपने हैरतअंगेज हवाई करतबों से आसमान को रंगीन बना देंगे। टीम के सदस्य पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं और 4 नवंबर को रिहर्सल करेंगे। फाइनल शो 5 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा।

शौर्य और अनुशासन का अद्भुत प्रदर्शन

  सूर्य किरण टीम के प्रदर्शन में दर्शक फाइटर पायलटों की कार्यकुशलता, सटीकता और साहस का अद्भुत संगम देखेंगे। इस दौरान विमान आसमान में हार्ट, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डान जैसी विभिन्न फॉर्मेशन बनाएंगे और तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति की भावना को चरम पर पहुंचाएंगे।

  यह एयर शो लगभग 30 से 35 मिनट तक चलेगा, जिसमें विमान 100 फीट से लेकर 10,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरेंगे। प्रदर्शन इस तरह डिजाइन किया गया है कि 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में उपस्थित लोग शो को साफ़ देख सकेंगे।

स्थानीय पायलट भी होंगे शामिल

 इस शो में छत्तीसगढ़ के गौरव, फाइटर पायलट गौरव पटेल भी हिस्सा लेंगे। टीम में कुल 140 सदस्य शामिल हैं, जिनमें 12 पायलट, 3 इंजीनियर और ग्राउंड स्टाफ मौजूद हैं। भारतीय वायुसेना द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान लाइव कमेंट्री भी की जाएगी।

टीम का उद्देश्य – प्रेरणा और देशभक्ति

सूर्य किरण टीम के लीडर अजय दशरथी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए प्रेरित करना और उनमें देशभक्ति की भावना जगाना है।

टीम अब तक देश-विदेश में 700 से अधिक एयर शो कर चुकी है। हाल ही में इसने थाइलैंड में भी अपना शानदार प्रदर्शन दिया था। हर पायलट को ऐसे शो के लिए तैयार होने में लगभग 8 माह का कठिन प्रशिक्षण लेना पड़ता है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का योगदान

सूर्य किरण टीम द्वारा प्रयुक्त विमान ‘हॉक मार्क 132’ (Hawk Mk-132) हैं, जिन्हें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने निर्मित किया है। इन विमानों का उपयोग भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलटों के प्रशिक्षण के लिए भी किया जाता है।

रायपुर में सूर्य किरण टीम का पिछला एयर शो 15 वर्ष पहले आयोजित किया गया था, जिसमें सूर्य किरण मार्क-2 विमान शामिल थे।