Thursday , September 19 2024
Home / MainSlide / अमरीका में एच-1बी कार्य वीजा देने की प्रक्रिया फिर शुरू

अमरीका में एच-1बी कार्य वीजा देने की प्रक्रिया फिर शुरू

वाशिंगटन 04 अक्टूबर।अमरीका में सभी श्रेणियों के एच-1बी कार्य वीजा देने की प्रक्रिया फिर शुरू कर दी गई है।

ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद कुछ महीने पहले इस वीजा के लिए बड़ी संख्या में आए आवेदन निपटाने का काम अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया गया था। भारत के सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लोगों के बीच यह वीजा बड़ा लोकप्रिय है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने न्यूयॉर्क में पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन के दौरान अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलर्सन से अलग से बातचीत में वीजा का मुद्दा उठाया था।

एच-1बी वीजा के अंतर्गत अमरीकी कंपनियों को सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता वाले विदेशी लोगों को नौकरी देने की अनुमति मिलती है।