Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / डीजीपी ने महिला पुलिसकर्मियों को 200 दो पहिया वाहनों की सौंपी चाबी

डीजीपी ने महिला पुलिसकर्मियों को 200 दो पहिया वाहनों की सौंपी चाबी

रायपुर 02 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने आज यहां पुलिस मुख्यालय में दुर्ग एवं रायपुर रेंज की महिला पुलिसकर्मियों को सीन ऑफ क्राईम पर जाने हेतु दो पहिया वाहन की चाबी सौंपी।

श्री अवस्थी ने इस अवसर पर कहा कि वाहन से महिला पुलिसकर्मियों को महिला एवं बाल विरुद्ध अपराधों को रोकने तथा विवेचना में सहायता प्राप्त होगी।इस मौके पर विशेष पुलिस महानिदेशक आर.के. विज, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर डॉ.आनंद छाबड़ा, उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक मनीष शर्मा भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की गाईडलाईन अनुसार महिला हेल्प डेस्क के लिए राज्य के विभिन्न थानों हेतु 200 मोटर सायकल, 194 कम्प्यूटर सह उपकरण, फर्नीचर तथा महिलाओं एवं बच्चों के अपराध से संबधित 600 पुस्तकों का क्रय किया गया है।