नई दिल्ली 04 अक्टूबर। खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने देश के हर हिस्से से खेल प्रतिभाओं की खोज के लिए राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता खेलो इंडिया शुरु करने की घोषणा की है।
श्री राठौड़ ने विश्वकप के लिए 17 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों की भारतीय फुटबॉल टीम के अभिनन्दन समारोह में कहा कि भारत के युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के सभी मौके दिये जाने चाहिए।
उन्होने कहा कि..खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए देश में पहली बार खेलों इंडिया राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता शुरू करने का फैसला किया गया है।हमारा प्रयास खेलों इंडिया प्रतियोगिता को एशियाई और पैन अमरीकन खेलों के स्तर तक ले जाने का होगा।इसके जरिये स्कूली बच्चों को खेलों में भागीदारी का एक बड़ा अवसर मिलेगा..।