Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 34602 मरीज हुए ठीक

देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 34602 मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली 24 जुलाई।देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से रिकॉर्ड 34 हजार 602 लोग ठीक हुए हैं। देश में महामारी के बाद एक दिन में ठीक होने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की संख्‍या अब 8 लाख 17 हजार 209 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में कोविड-19 के 49 हजार 310 नये मामलों का पता चला है जिससे देश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्‍या 12 लाख 87 हजार 945 हो गयी है। लेकिन इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 4 लाख 40 हजार 135 है। एक दिन में 740 लोगों की मौत हुई है। देशभर में मरने वालों का आंकड़ा 30 हजार 601 हो गया है।

इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में देश भर में विभिन्‍न प्रयोगशालाओं में कोविड-19 महामारी के तीन लाख 52 हजार 801 नमूनों की जांच की गई है।