नई दिल्ली 26 सितम्बर।प्रर्वतन निदेशालय ने राबर्ट वाड्रा धनशोधन मामले की जांच में सहयोग नहीं करने की जानकारी देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय से उनकी जमानत रद्द करने का अनुरोध किया है।
ईडी ने अदालत में बताया है कि पैसे के लेनदेन में कथित रूप से जुड़े होने के कारण रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ आवश्यक है।
प्रवर्तन निदेशालय के दावों को खारिज करते हुए वाड्रा के वकील ने कहा कि जब-जब उनके मुवक्किल को बुलाया गया वे एजेन्सी के समक्ष उपस्थित हुए और पूछताछ में सहयोग किया। विस्तृत सुनवाई के बाद न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 05 नवम्बर की तारीख तय की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India