जयपुर 25 जुलाई।राजस्थान में आज भी राजनीतिक उथल-पुथल जारी रही।
राज्य मंत्रिमंडल ने आज शाम विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाने के मुद्दे पर बैठक की।वहीं दोपहर कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें अन्य दलों और निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस सरकार का समर्थन किया।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य सरकार द्वारा विधानसभा का आपात सत्र बुलाए जाने संबंधी उन्हें भेजी गई पत्रावली में कई खामियों का उल्लेख किया था। इसीलिए कल और आज आयोजित हुई मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा का आपात सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को भेजे जाने वाले नये प्रस्ताव को लेकर चर्चा की गयी।
इस बीच, राज्य सरकार के खिलाफ कथित षड्यंत्र को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया।
दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल श्री मिश्र से मुलाकात की और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं ने कहा कि श्री गहलोत ने राज्यपाल के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि कल राजभवन का घेराव कर कांग्रेस ने अराजकता का परिचय दिया है और कांग्रेस राज्यपाल पर दबाव बना रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India