Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने जिला न्यायालय का किया औचक निरीक्षण

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने जिला न्यायालय का किया औचक निरीक्षण

बिलासपुर 28 जुलाई।छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने हाईकोर्ट के मामलों की सुनवाई बाद आज औचक जॉजगीर-चांपा जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कक्षों का निरीक्षण कर वहां की अव्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताई।

    न्यायमूर्ति श्री सिन्हा ने निरीक्षण के दौरान वहां पर उन्होंने परिसर में अस्त व्यस्त पार्किंग, कोर्ट प्रांगण में अवारा पशुओं का विचरण, भवन की दिवालों में जगह-जगह सीपेज होना तथा वॉशरूम को अत्यधिक अस्वच्छ होना पाया। उपरोक्त तथ्यों को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु जिला न्यायाधीश को निर्देश दिये।

  मुख्य न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं के बाररूम का भी निरीक्षण किया गया तथा उनके समस्याओं को सुनकर शीघ्र निराकरण करने हेतु संबंधितों को निर्देश दिये। उनके द्वारा कॉन्फ्रेन्स हॉल में जिले के सभी न्यायाधीशों के साथ एक संयुक्त बैठक कर प्रकरणों को शीघ्रातिशीघ्र निराकरण करने एवं 5 से 10 वर्ष के पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए त्वरित गति से निराकृत करने हेतु निर्देश दिया गया। औचक निरीक्षण में उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल अरविन्द कुमार वर्मा भी शामिल थे।