Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / बंगलादेश में शेख हसीना की पार्टी चौथी बार आयेंगी सत्ता में

बंगलादेश में शेख हसीना की पार्टी चौथी बार आयेंगी सत्ता में

शेख हसीना

ढ़ाका 31 दिसम्बर।बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारी बहुमत के साथ चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव जीत लिया है।

बंगलादेश निर्वाचन आयोग के सचिव हिलालुद्दीन अहमद ने आज सवेरे टेलीविजन पर सत्‍तारूढ़ अवामी लीग की जीत की घोषणा की।श्रीमती शेख हसीना की सत्‍तारूढ़ पार्टी-अवामी लीग ने 298 में से 287 सीटों पर जीत हासिल की है। तीन सौ सीटों की संसद के लिए अभी 298 सीटों के चुनाव परिणाम घोषित किए गए हैं।

बंगलादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी-बीएनपी की अगुवाई में मुख्‍य विपक्षी गठजोड़ को केवल छह सीटें मिली हैं। सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को एक सौ 51 सीटों की जरूरत है। विपक्षी नेशनल यूनिटी फ्रंट गठजोड़ ने आम चुनाव के नतीजों को खारिज करते हुए कार्यवाहक सरकार के तहत निष्‍पक्ष तरीके से फिर से चुनाव कराने की मांग की है।