Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू्-कश्मीर में कोरोना के मामले आना लगातार जारी

जम्मू्-कश्मीर में कोरोना के मामले आना लगातार जारी

श्रीनगर 28 जुलाई।केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में पिछले तीन सप्‍ताह से कोविड-19 के मामलों में हो रही बढोत्‍तरी में कोई कमी नहीं आई है।

अब तक इस संक्रमण से प्रदेश में 321 लागों की मौत हुई है। हालांकि स्‍वस्‍थ होने की दर बढ रही है और अधिक से अधिक लोग प्रतिदिन ठीक हो रहे हैं।

प्रदेश में कल 470 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। जिसके साथ पॉजिटिव मामलों की संख्‍या अब 18390 तक पहुंच गई है। हालाँकि ये पॉजिटिव मामले कुछ हफ्तों तक विशेष कर कश्‍मीर संभाग में बढ रहे हैं। रिकवरी ग्राफ में हालांकि लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है।