प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में आज कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2023 में करेंगे शिरकत …
शुक्रवार यानी कि 31 मार्च का दिन खबरों से भरा रहा। शुक्रवार को कई राज्यों से रामनवमी को लेकर हिंसा की खबरें सामने आई। वहीं, शुक्रवार को बिहार बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया। साथ ही आईपीएल का 16वां संस्करण शुरू हुआ। पहले दिन चेन्नई और गुजरात के बीच मैच हुआ, जिसमें गुजरात की टीम ने बाजी मारी।
इसी तरह आज (शनिवार) यानी कि एक अप्रैल को कई खबरें सुर्खियों में रहेंगी। आज से वित्तीय वर्ष 2023-24 की शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में सुबह करीब 10 बजे कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2023 में शिरकत करेंगे। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मिजोरम में 2,414 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।