Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने सरदार पटेल को उनकी जयंती पर किया नमन

भूपेश ने सरदार पटेल को उनकी जयंती पर किया नमन

रायपुर 30 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 31 अक्टूबर को प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री स्व.सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया है।

श्री बघेल ने सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 562 देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलय कर देश के एकीकरण और अखण्ड भारत के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान दिया।उनके इस योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी अग्रणी भूमिका थी।

उन्होंने गुजरात के खेड़ा में किसानों के आंदोलन और वर्ष 1928 में बारडोली सत्याग्रह का सफल नेतृत्व किया। अंग्रेजों को विवश होकर भयंकर अकाल की चपेट में आये खेड़ा के किसानों को करों में राहत देनी पड़ी और बारडोली में लगान में की गयी 30 प्रतिशत वृद्धि को घटाकर 6 प्रतिशत करना पड़ा। गृहमंत्री के रुप में उन्होंने देश की उल्लेखनीय सेवा की।