Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / राज्यसभा सांसद अमर सिंह का सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन

राज्यसभा सांसद अमर सिंह का सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन

नई दिल्ली 01 अगस्त।समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्‍यसभा सांसद अमर सिंह का आज सिंगापुर के एक अस्‍पताल में निधन हो गया। लगभग 64 वर्षीय श्री सिंह कुछ महीने से बीमार थे। इससे पहले उनका ह्दय प्रतिरोपित किया गया था।

उत्तर प्रदेश से अपना सियासी सफर शुरू करने वाले अमर सिंह कभी सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के दाहिने हाथ माने जाते थे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमर सिंह के निधनपर शोक व्यक्त किया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि अमर सिंह बहुमुखी प्रतिभा केधनी और एक अनुभवी सांसद थे। उप-राष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी अमर सिंहके निधन पर गहरा दुख व्‍यक्‍त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की औरदिवंगत आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शोक संदेशमें कहा कि अमर सिंह ऊर्जावान जन-नेता थे। वे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों से मित्रता के लिए जाने जाते थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर, सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्द्धन सहित कई नेताओं ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है।