Monday , January 12 2026

भूपेश ने स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

रायपुर, 04 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महान दार्शनिक और विख्यात आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर आज उन्हें नमन किया है।

श्री बघेल ने स्वामी जी की पुण्यतिथि पर उन्हे नमन करते हुए कहा कि स्वामी जी का ‘उठो, जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये‘ का आह्वान युवाओं को सदैव प्रेरित करता है। स्वामी जी के अमूल्य विचार सदियों तक पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

उन्होने कहा कि स्वामी जी ने भारत ही नहीं पूरी दुनिया को मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाया। यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है कि स्वामी जी ने रायपुर में अपने बचपन का कुछ समय बिताया।