नई दिल्ली 01 अगस्त।भारत में विश्व की तुलना में कोविड-19 के मरीजो की मृत्यु दर सबसे कम दर्ज की गई है। देश में आज मृत्यु दर घट कर 2.15 प्रतिशत हो गई है। कोविड-19 महामारी के कारण पहले लॉकडाउन के बाद यह सबसे कम दर है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज बताया कि देश में अब तक दस लाख 94 हजार 374 लोग ठीक हुए हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 36559 लोगों के ठीक होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की दर 64 दशमलव पांच दो प्रतिशत हो गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि आज एक दिन में सबसे अधिक 57 हजार 118 कोविड-19 के नए मरीज सामने आए हैं, अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 16 लाख 95 हजार 988 हो गई है। इस समय देश में पांच लाख 65 हजार103 लोगों का इलाज चल रहा है। एक दिन में 764 लोगों की मौत की पुष्टि के साथ देशभर में मरने वालों की संख्या 36 हजार 511 हो गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India