Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / संक्रमण से स्वस्थ‍ लोगों की संख्या कोविड मरीजों की संख्या से हुई दोगुनी

संक्रमण से स्वस्थ‍ लोगों की संख्या कोविड मरीजों की संख्या से हुई दोगुनी

नई दिल्ली 04 अगस्त।देश में संक्रमण से स्‍वस्‍थ लोगों की संख्‍या कोविड मरीजों की संख्‍या से दोगुनी हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि इस समय संक्रमण से स्‍वस्‍थ लोगों की संख्‍या 12 लाख 30 हजार से अधिक हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण से ठीक होने वालों का प्रतिशत 66.30 तक पहुंच गया है।उन्होने बताया कि लॉकडाउन के बाद से अब तक मृत्‍यु दर सबसे कम 2.10 प्रतिशत रह गई है।मृत्‍यु दर निरंतर कम हो रही है।

श्री भूषण ने कहा कि अब तक दो करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में छह लाख 60 हजार नमूनों की जांच की गई। उन्‍होंने कहा कि कई राज्‍यों ने आर टी पी सी आर और रैपिड एंटिजन टेस्‍ट के मामले में अपनी जांच क्षमता में वृद्धि की है। 24 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में प्रत्‍येक दस लाख की आबादी पर राष्‍ट्रीय औसत से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है।

स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने कहा कि भारत में कोविड-19 के कारण करीब 50 प्रतिशत मृत्‍यु 60 और उससे अधिक उम्र के लोगों की हुई। करीब 37 प्रतिशत मृत्‍यु 45 से 60 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों की हुई। श्री भूषण ने बताया कि कोविड के कारण करीब 68 प्रतिशत मृत्‍यु पुरूषों की और 32 प्रतिशत महिलाओं की हुई।