Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मोदी यूरोपीय देशों की यात्रा के दूसरे चरण में पहुंचे लंदन

मोदी यूरोपीय देशों की यात्रा के दूसरे चरण में पहुंचे लंदन

लंदन 18 अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो यूरोपीय देशों की यात्रा के दूसरे चरण में आज यहां पहुंच गये हैं।ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने हीथ्रो हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम टेन डाउनिंग स्ट्रीट पर ब्रिटिश प्रधानमन्त्री टेरेजा मे के साथ बैठक से शुरू होगा।वे भारतीय विज्ञान के पांच हजार वर्ष होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक प्रदर्शनी के लिए साइंस म्यूजियम की यात्रा करेंगे। मेक इन इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए श्री मोदी भारत-यूके सीईओ फोरम से मिलेंगे।

दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार 13 अरब डॉलर है। दूसरी ओर दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी के नये क्षेत्रों को बढ़ावा देने में जोर दिया जायेगा। भारत-यूके टेक्नोलॉजी एलांयस का भी घोषणा किया जायेगा जिसमें दोनों देशों के युवा सीईओ शामिल होंगे।

श्री मोदी भारत की बात सबके साथ कार्यक्रम में लोगों से बातचीत करेंगे और भारत से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देंगे।प्रधानमंत्री कल से राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की दो दिन की बैठक में भाग लेंगे।