बिलासपुर 06अक्टूबर।छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने चिटफंड घोटालों की सी बी आई जांच कराने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका पर राज्य सरकार और पुलिस से जवाब मांगा है।
न्यायालय ने राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर आठ सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है।
विभिन्न चिटफंड कंपनियों की कथित धोखाधड़ी के शिकार 165 निवेशकों और एजेंटों ने जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि चिटफंड कंपनियों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है और उन्होंने निवेशकों पर कारोड़ों रुपए का चूना लगाया है।