Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / Vivo Money Laundering Case: ED ने 3 नए लोगों को किया गिरफ्तार

Vivo Money Laundering Case: ED ने 3 नए लोगों को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि तीनों को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है। हालांकि, तीनों लोगों की अब तक पहचान नहीं की गई है।

न्यायिक हिरासत में चार आरोपी

संघीय एजेंसी ने पहले इस मामले में चार गिरफ्तारियां की थीं, जिनमें मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशनल के एमडी हरिओम राय, चीनी नागरिक ​​एंड्रयू कुआंग और चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन गर्ग और राजन मलिक शामिल थे। वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

इन लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हाल ही में दिल्ली की एक विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष आरोप पत्र भी दायर किया गया था और अदालत ने हाल ही में इसका संज्ञान लिया था।